Jaunpur : ​लोक निर्माण विभाग में जेई अमित जी ने करवाया सुन्दर काण्ड पाठ

श्री संकट मोचन मन्दिर में आयोजित अनुष्ठान में जुटे तमाम लोग
जौनपुर। अयोध्या के राम मन्दिर के प्रथम वर्षगांठ पर जगह-जगह सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग परिसर में सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया। इस मौके पर मर्यादा पुरूषोत्तम को प्रणाम करते हुये सभी लोगों ने प्रसाद वितरण करते हुये स्वयं भी ग्रहण किया। यह आयोजन जेई अमित सिंह के नेतृत्व में हुआ जहां अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार, जेईटी ललित जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
वहीं नगर के रूहट्टा स्थित श्री संकट मोचन मन्दिर के प्रांगण में सुन्दर काण्ड का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर महावीर हनुमान जी का पूजा-पाठ करते हुये प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर राजेश शुक्ला, अनुपम मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, अवधेश शुक्ला, कल्लू शुक्ला, पंकज गुप्ता, बद्री प्रसाद गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post