Jaunpur : राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब चन्द्र ने जरूरतमन्दों को दिया कम्बल


रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब चन्द्र दुबे के नेतृत्व में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला की उपस्थिति में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआई प्रमोद सिंह और एसआई राम मनोज मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा दीवान मौजूद रहे जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य समाज में समरसता और मानवता का संदेश देते हैं। वहीं कार्यक्रम आयोजक गुलाब चन्द्र दुबे ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह कंबल वितरण कार्यक्रम समाजसेवा की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post