Jaunpur : ​मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव के पास हाईवे पर  मंगलवार की शाम पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान बालक दास यादव पुत्र रामजग यादव निवासी कोहड़ा शाहगंज और पंकज यादव पुत्र रुदल यादव निवासी बढौना सरपतहा के रूप में हुई। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस और एसओजी की टीम को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर ट्रक में पशुओं को लेकर वाराणसी की ओर जा रहे हैं जब पशु तस्कर बछुआर गांव की पुलिया के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस पशुओं से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post