Jaunpur : ​सभी बच्चों का बनायें आधार कार्ड : डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद में आधार संबंधी गतिविधियों के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आधार से संबंधित पेंडेंसी, जन्म प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आधार कार्ड बनाने के कार्य को गति दी जाए। प्राइमरी स्कूल के बच्चों, आंगनवाड़ी के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र के कारण जिनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है नए शासनादेश के अंतर्गत उनका भी आधार कार्ड नियमानुसार बनाया जाए तथा सभी अवशेष बच्चों का भी जन्म प्रमाण पत्र तत्काल बनाया जाए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, उप जिलाधिकारीगण, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post