राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के स्टेशन गली निवासी पूर्व सभासद की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गयी। वहीं इस मामले में एक नोट्स भी मिला है। जानकारी के अनुसार पूर्व सभासद सुनील कुमार सोनी की रविवार की अचानक तबियत खराब हो गयी। स्वजन आनन-फानन में जिला मुख्यालय ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया। स्वजन का कहना है कि हार्टअटैक से मौत हुई है जबकि मृतक के नाम का एक नोट्स भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें मृतक अपने मौत का जिम्मेदार गुलाब यादव नामक युवक पर लगाया है, जिसका क्षेत्र के नोनारी में पार्लर है इसमें पैसे का लेन देन लिखा गया है। इस तरह से मृतक सुनील कुमार सोनी की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने कहा कि इस मामले की लिखित या मौखिक सूचना नहीं है।Jaunpur : संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व सभासद की हुई मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment