Jaunpur : ​प्रधान को वापस मिला वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार

सरकारी धन के दुरुपयोग एवं गबन की चल रही थी जांच
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित पिपरौल ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रचलित जांच के उपरांत सरकारी धन के दुरुपयोग एवं गबन के आरोप की जांचोपरान्त पुष्टि न होने के फलस्वरूप ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर लगी रोक समाप्त कर दी गई। प्रकरण में जाँच अधिकारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा प्रस्तुत अन्तिम जाँच आख्या के आधार पर नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त के अनुक्रम में 7 जनवरी 2025 को उभय पक्ष से प्रकरण की सुनवाई की गई। सुनवाई के पश्चात किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न पाये जाने के फलस्वरूप 10 नवम्बर 2023 के आदेश को विखण्डित करते हुये ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर लगायी गई रोक को समाप्त कर दी गई। इस बाबत पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पर लगी हटा दी गई है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post