Jaunpur : ​पुलिस ने दिखाई इंसानियत, गड्ढे में गिरी गाय को निकाला बाहर

पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। पुलिस ने दिखाई इंसानियत, गड्ढे में गिरी गाय को बाहर निकाला। अपनी ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों के एक दल ने ड्यूटी के बीच रास्ते मे थोड़ा समय निकाला और मानवता का धर्म निभाया। गहरे गड्ढे में गिरी गाय को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला। बात सामने आई थाने के पास सड़क के किनारे पुलिस को गड्ढे में छटपटा रही एक गाय दिखाई दी। तब थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने गाड़ी रुकवाई। ऐसे में किसी और को मदद के लिये बुलाना मुश्किल था। तब पुलिसकर्मियों ने खुद ही गाय को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद बिना किसी बाहरी मदद के गाय को गड्ढे से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। पास गांव सदरुद्दीनपुर में एक व्यक्ति यहां ले जाकर आग जलवाकर तपवाया और कोई गौमाता को कोई दिक्कत होने पर सूचना देने की बात कही। मानवता का फर्ज निभाने के बाद पुलिस टीम ड्यूटी निभाने चली गई। वहीं टीम में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय, रणविजय यादव सहित साथी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post