Jaunpur : ​​भाविप महावीर शाखा शाहगंज ने गरीबों में अन्न-वस्त्र बांटकर मनायी मकर संक्रान्ति

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। भारत विकास परिषद् महावीर शाखा शाहगंज ने गरीबों में अन्न एवं वस्त्रों का वितरण करके मकर संक्रांति का पर्व मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल रहे जिन्होंने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग़रीबों के बीच त्योहार मनाना बहुत पुण्य का काम है। विशिष्ट अतिथि देवी प्रसाद चौरसिया ने कार्यक्रम का संयोजन बेहतरीन ढंग से करके संस्था को अपना अमूल्य समय दिया। संस्थाध्यक्ष विकास साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अन्त में सचिव विवेक सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि हमारी संस्था समाज के विकास के लिए आगे भी काम करती रहेगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल, महिला संयोजिका रीता जायसवाल, श्रद्धा सोनी, सचिन जायसवाल, ऋषिराज जायसवाल, दीपक सिंह, मनोज पाण्डेय, विवेक राव, राहुल गुप्ता, श्रवण अग्रहरि, आशीष प्रीतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post