Jaunpur : ​एनएसयूआई ने फूंका मोहन भागवत का पुतला

जौनपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में पुतला दहन किया। ज्ञात हो कि मोहन भागवत ने एक विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने देश की आजादी पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया जिसके विरोध में देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। उसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शहर कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन पर एकत्रित होकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष ने कहा कि मोहन भागवत का यह बयान आरएसएस और बीजेपी की मानसिकता को पूर्ण रूप से दर्शाता है जिसका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं वह आजादी और देश की कभी कद्र नहीं कर सकता। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक राय अंकित, प्रदेश महासचिव आदिल, रोहित पाण्डेय, शाद खान, प्रिंस पाण्डेय, राजू बिंद, शिखर सोनी, सक्षम शर्मा, श्लोक विश्वकर्मा, गौरव यादव, ऋषभ यादव आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post