Jaunpur : ​ठेले और खोमचे वालों ने किया है सड़क मार्ग का अतिक्रमण

सीएचसी गेट को भी ठेले वालों ने किया है कब्जा
जीबी सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बदलापुर-सुजानगंज से प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्ग सुजानगंज बाजार में ही थाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। थाने के दोनों तरफ बने बाउंड्रीवाल के बगल लारी, कपड़े की लारी लगी रहती है जिससे गाहकों की भीड़ हर समय लगी रहती है। यही नहीं हॉस्पिटल के ठीक सामने फल की लारी से सड़क जाम रहता है, जो आने वाले कुंभ मेले के समय जाम का बहुत बड़ा कारण बन सकता है। समय रहते प्रशासन द्वारा अवैध रूप से मुख्य सड़क मार्ग पर फल वाले, कपड़े वाले तथा अन्य ठेले की दुकान चलाने वाले अतिक्रमण कर रखे हैं वो जाम लगने में अहम भूमिका निभायेंगे। कई बुजुर्ग बुद्धजीवी लोगों ने कहा कि प्रशासन जिस प्रकार मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवा रही है उससे यह लगता है कि थाने के गेट के पश्चिम से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मुख्य सड़क मार्ग अतिक्रमण किए हुए लोगों से भी हटाया जायेगा। मेले में जाने वाले यात्रियों के वाहन बगैर जाम लगे अपने गंतव्य को सकुशल जा सकेंगे। थानाध्यक्ष राजीव मल ने बताया कि जो ठेले खोमचे वाले मुख्य सड़क मार्ग पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध किए हुए हैं उन्हें भी जल्द ही हटाया जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post