Jaunpur : ​भाविप ने धूमधाम से मनाया स्वामी विवेकानन्द जयन्ती

जौनपुर। भारत विकास परिषद जौनपुर के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में रासमण्डल स्थित विवेकानन्द पार्क में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वामी जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि अल्प आयु में ही स्वामी जी पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना लिए थे। सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने शिकागो में उनके द्वारा दिए गए उद्बोधन को विस्तार से बताया। सभासद नंदलाल यादव ने सभी को स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, संतोष अग्रहरी, शरद साहू, डॉ. दिवाकर गुप्ता, संजय साहू, दीपक केशरी, ध्रुव जायसवाल, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। प्रकल्प प्रमुख प्रभात भाटिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post