Mumbai : 26 जनवरी को एरोली में होगा प्रजापति समाज, मुंबई का वार्षिकोत्सव

मुंबई। प्रजापति समाज, मुंबई का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आगामी 26 जनवरी, 2025 को प्रजापति प्यारेलाल सभागृह, एरोली में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक कार्यक्रम के साथ-साथ शिक्षा, व्यवसाय, वैवाहिक, समाज में व्याप्त तमाम कुरीतियों व समस्याओं सहित अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श एवं चर्चा किया जाएगा। प्रजापति समाज मुंबई के अध्यक्ष प्रोफेसर राम जन्म प्रजापति ने समाज के बंधुओं से अपील किया है कि आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करें एवं सपरिवार सहित कार्यक्रम में अवश्य भाग ले। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम में अपने-अपने बच्चों को जरूर ले आए, उनका मार्गदर्शन किया जाएगा, साथ अच्छा मार्क प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों को प्रशस्ति पत्र, सिल्वर देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी गुजरात, दमन, मुंबई के पुणे, नासिक व उत्तर प्रदेश के व्यवसायी, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवी भी भाग ले रहे हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post