Jaunpur : ​स्व. सुधाकर सिंह की मनी 15वीं पुण्यतिथि

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में बुधवार को संस्थापक स्व. सुधाकर सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि मेरे बड़े भाई स्व. सुधाकर सिंह हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद और प्रेरणा परिवार को मिलता रहता है। संचालन संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक डा. अरविंद सिंह, प्राचार्या डा. रूबी राय, राहुल सिंह, अमन सिंह, कार्तिकेय सिंह, मयूरी सिंह, समर्थ सिंह, देव सिंह, अनीता त्रिपाठी, मनीष सिंह, सदानन्द सिंह, भानवीय सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post