धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया तथा उनका चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को सुबह 11 बजे थाना क्षेत्र के अमरा गांव के अरविंद कुमार एवं भदेवरा गांव के सुरेश राजभर को गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में मिली सूचना पर पहुचकर हिरासत में ले लिया तथा शांति भंग में चालान कर दिया। थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि दोनों के द्वारा गाली-गलौज व मारपीट करने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस भेजकर उन्हें हिरासत में लिया गया। फटकार लगाते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने के हिदायत देते हुए उनका शांति भंग में चालान कर दिया गया।
Jaunpur : मारपीट के मामले में 2 गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment