शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव महावीर बाबा के पास बुधवार की सुबह 6 बजे के करीब एक ही परिवार के 6 लोग संगम से स्नान करके लौट रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से कार टकरा गई। हादसे 5 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनते ही आस-पास के लोग बीच-बचाव करने के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि बिहार के सिवान जिला हर्बल गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी बसंती, पुत्री सुमन यादव, रीवा, पुत्र मृत्युंजय व अमित सभी अपने निजी कार में बैठकर प्रयागराज स्नान के लिए गए थे। लौटते समय सुबह 6 बजे बोधापुर महावीर बाबा के पास विपरीत दिशा से सीमेंट लादकर आ रही ट्रक से ओवरटेक करने के चक्कर में कार टकरा गई, जिसमें बसंती को छोड़कर अन्य 5 लोग घायल हो गए।Jaunpur : संगम से लौट रही कार ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 5 घायल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment