तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के निवासी भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी मुंगराबादशाहपुर अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) के प्रयागराज सिविल लाइन स्थित आवास पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी का सपरिवार आगमन हुआ। अज्जू भईया के मीडिया प्रभारी पुष्कर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी अपने व्यस्ततम समय में से दो घंटे का अमूल्य समय अज्जू भईया के आवास पर बिताये। इसी बीच दोपहर का भोजन भी भाजपा नेता अज्जू भईया के आवास पर हुआ। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री जी ने बहुत सारी बातें अज्जू भईया सहित उपस्थित लोगों से साझा किया। अज्जू भईया ने मुख्यमंत्री के आगमन हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सतीश शर्मा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, रविंद्र मांदड जिलाधिकारी प्रयागराज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।Jaunpur : अजय शंकर दुबे के घर पहुंचे उड़ीसा के मुख्यमंत्री
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment