Jaunpur : ​जिलाधिकारी डॉ. दिनेश को मिलेगा एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड

जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र को द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें बहराइच और सहारनपुर जिलों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आंकलन के आधार पर प्रदान किया जा रहा है। यह सम्मान समारोह 4 मार्च 2025 को आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि और डॉ. जितेंद्र सिंह एमओएस पीएमओ विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस पुरस्कार के लिए उन जिलाधिकारियों का चयन किया जाता है जिन्होंने प्रशासनिक नवाचार, महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम योगदान दिया है। डॉ. दिनेश चंद्र को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें उन्हें इस प्रतिष्ठा परक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post