जौनपुर। नगर के जेसीज़ चौराहे के पास कमला हॉस्पिटल के सामने कूड़े के ढेर में एक बंद सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आस-पास और राहगीरों की भीड़ लग गई। दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सूटकेस को खोला तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस अब शव की शिनाख्त में जुटी है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है।
Post a Comment