Jaunpur : जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर जांच करने पहुंचे सीडीपीओ

मामला शादी समारोह में बाल पुष्टाहार विभाग के रिफाइंड तेल का प्रयोग का
गलती से तेल के प्रयोग की हुई पुष्टि, सीडीपीओ ने लगायी फटकार
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के गजना गांव में बीते दिनों एक शादी समारोह में आंगनबाड़ी द्वारा बाल पुष्टाहार विभाग का रिफाइंड तेल से शादी समारोह में खाना बनाने का फोटो वायरल होने तथा समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने घटना को संज्ञान में लेते हुए सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी को सोमवार को गांव में भेजकर जांच करने का निर्देश दिया जिस पर सीडीपीओ गजना गांव में पहुंच गये। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया। जिसमें पुष्टाहार शत प्रतिशत वितरण करने की पुष्टि हुई।
सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी ने पूछे जाने पर बताया कि जांच के दौरान पुष्टि हुई कि गांव निवासी भीमसेन के यहां दो आंगनबाड़ी के लाभार्थी हैं तथा उन्हें मिला हुआ रिफाइंड तेल का प्रयोग गलती से शादी समारोह में कर दिया गया। इस मामले में लिखित माफीनामा देने पर कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गई तथा भविष्य में ऐसा न करने का निर्देश भी दिया गया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post