Jaunpur : ​मोहम्मद हसन कालेज में सांसद का हुआ भव्य स्वागत

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा का जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के इस मौके पर मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने माला पहना कर स्वागत किया। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि ये हमारे संसदीय क्षेत्र का सबसे बड़ा कालेज है जिसमें सबसे ज़्यादा बच्चे व बच्चियां शिक्षा हासिल करते हैं। शिक्षा हमें सोचने और समझने की शक्ति प्रदान करती है। यह जीवन को संवारने का सबसे अच्छा तरीका है। शिक्षा यह न केवल हमें ज्ञान देती है बल्कि हमें एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है। इस मौके पर आरपी सिंह, डॉ. जीवन यादव, हिसामुद्दीन शाह, डॉ. गुलाब मौर्य, डॉ. शाहिद अलीम, डॉ. राकेश कुमार बिन्द, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. अमित प्रजापति, अहमद अब्बास खान, हाजी इमरान, रमेश मौर्या, विवेक मौर्या, प्रभाकर मौर्या, दिलीप प्रजापति, महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post