सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव सिंह एवं डॉ. राज यादव योग प्रशिक्षक राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। वहीं स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि समाजसेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आये डॉ. राज यादव ने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से छात्रों के बहुमुखीय व्यक्तित्व का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत है 'मैं नहीं, बल्कि आप'। यह सिद्धांत इस बात पर जोर देता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण समाज के कल्याण पर निर्भर करता है। यह लोकतांत्रिक जीवन का सार है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका सिंह ने किया। इस अवसर पर आनन्द दुबे, डा. अरविन्द उपाध्याय, शरद सिंह, धर्मसेन सिंह, रंजीत गौतम, शिवांगी यादव, सुहानी प्रजापति, श्वेता जायसवाल, स्वाति जायसवाल, खुशी सिंह, करिश्मा यादव, अनामिका प्रजापति, अंशिका यादव, अलका यादव, खुशी यादव, विनायक मौर्य, अमन खरवार, रोशन गौतम, शिवम गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur : राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment