जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जहां सभी वर्गों के पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सन्देहास्पद डाटा पर कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा की गई। सभी वर्गा के पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत राज्य इकाई एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा प्राप्त कराये गये सन्देहास्पद डाटा पर कार्यवाही हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
इस मौके जिलाधिकारी ने पिछड़े वर्ग के कुल 6466 डाटा, सामान्य वर्ष के कुल 4418 डाटा, अनुसूचित वर्ग के कुल 1403 डाटा, अनुसूचित जनजाति के कुल 5 डाटा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 549 डाटा को जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत/अस्वीकृत करने का निर्णय लिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment