Jaunpur : ​निषाद बस्ती में लगी आग, सबकुछ खाक

बीके सिंह
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सलखापुर गांव के निषाद बस्ती में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से रिहायशी मड़हा सहित उसमें रखे रखा घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही मड़हे में बंधी एक बकरी भी जलकर मर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लाल बहादुर पुत्र लोरिक निषाद के मड़हे में दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी जो देखते ही देखते लाल बहादुर का रिहायशी मड़हा धू-धू कर जलने लगा। मड़हा जलता देख परिवार के लोगों ने जोर-जोर शोर मचाना शुरू किया।
मौके पर एकत्रित लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक उक्त मड़हा एवं उसमें रखा सारा गृहस्थी का सामान यथा कपड़ा, भूसा, अनाज आदि जलकर राख हो गया। एक बकरी भी जलकर जलकर मर गयी।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post