Jaunpur : ​रिश्वत लेने की शिकायत थानाध्यक्ष के ऊपर पड़ी भारी

अवनीश पाण्डेय
सुइथाकला, जौनपुर। एक वरिष्ठ पत्रकार के रिश्तेदार से रिश्वत लेने का मामला सरपतहां थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। एसपी ने शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार रात हुए फेरबदल में उन्हें थानाध्यक्ष पद से हटाकर एसओजी (डेल्टा टीम) में भेज दिया। घटना बीते सप्ताह की है, जब डीह अशरफाबाद निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने लकड़ी काटने के आरोप में हिरासत में लिया था। बताया जाता है कि प्रिंट मीडिया के एक बड़े पदाधिकारी रह चुके पत्रकार ने उसकी रिहाई के लिए पैरवी की थी। आरोप है कि पुलिस ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद उस व्यक्ति को छोड़ दिया। पत्रकार को इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post