जलालपुर, जौनपुर। जनहित पी0जी0 कॉलेज गोमटी नगर के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के 5वें दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंसार खां ने शिविरार्थियों को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेतृत्व की गुणवत्ता को विकसित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पुरुषों और महिलाओं के दिमाग को जीवन में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाना है। साथ ही चरित्र निर्माण, अनुशासन और एकता की भावना को विकसित करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का आदर्श वाक्य है, "नॉट मी बाउट यू" यानी "मैं नहीं, बल्कि तुम". यह इस बात पर ज़ोर देता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण सिर्फ़ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए होता है। यह लोकतांत्रिक जीवन का सार है। भाषा एक ऐसा वस्त्र है जिसको यदि शालीनता से नहीं पहना तो सम्पूर्ण व्यक्तित्व ही निर्वस्त्र हो जाता है। इस अवसर पर डॉ. संजय पाठक, उदयभान सिंह, संजीव पटेल, आशोक यादव, जया सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Jaunpur : चरित्र निर्माण ही जीवन को सार्थक बनाता है: डा. अंसार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment