Jaunpur : बदलापुर पुलिस को मिली सफलता, तीन वांछितों को किया गिरफ्तार

डा. संज्य यादव
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मारपीट में वांदित संजय उपाध्याय पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद उपाध्याय, राज उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय एवं सुनीता पत्नी संजय उपाध्याय निवासीगण गजहरमऊ थाना बदलापुर को धारा- 109(1), 89, 115(2), 351(2), 333 बीएनएस के तहत उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद संजय उपरोक्त की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त लाठी को गेहू के खेत से बरामद किया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामसमुझ सिंह, हे0का0 विश्वेश द्विवेदी एवं म0का0 अर्पिता मिश्रा शामिल रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post