धर्मापुर, जौनपुर। वाराणसी मंडल जूनियर में जूडो ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जौनपुर की तरफ से प्रदर्शन करने वाली धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी सिद्धि निषाद ने गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि वाराणसी में मंगलवार को वाराणसी मंडल जूनियर के अंतर्गत जूडो ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुआ जहां जनपद की तरफ से धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी 12 वर्षीय सिद्धि निषाद प्रदर्शन करने गई थी। सिद्धि ने जिले की तरफ से बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया जिससे जनपद के साथ धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र का भी नाम रोशन हुआ। मंगलवार को सिद्धि जब वाराणसी से अपने घर मोहिउद्दीनपुर पहुंची तो प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव फौजी ने सिद्धि को पुष्प गुच्छ देते हुये पुरस्कृत करके गांव की तरफ से उसका स्वागत किया। साथ ही श्री फौजी ने सिद्धि के पिता सुदर्शन निषाद से वादा किया कि वह हमेशा हर स्तर से सिद्धि के आगे बढ़ने में सहयोग करते रहेंगे।
Jaunpur : वाराणसी मण्डल जूनियर प्रतियोगिता : सिद्धि ने जीता गोल्ड
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment