Jaunpur : ​आमजन के लिए लाभकारी होते हैं फ्री हेल्थ कैंप : अजय

खेतासराय, जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने सेहत की जांच करवाई। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के निःशुल्क शिविर आमजन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सैय्यदा हुमैरा बानो, जनरल फिजिशियन डॉ. शेख मोहम्मद तारिक समेत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच, हड्डी रोग, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इसके अलावा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर का आयोजन शेख बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। आयोजनकर्ता डॉ. शेख मोहम्मद तारिक ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर पिछले 16 वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर समाजसेवी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, डॉक्टरों की टीम और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post