Jaunpur : ​विषाक्त पदार्थ खाकर युवक ने दी जान

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पारिवारिक विवाद से खिन्न युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना गुरुवार रात नौ बजे की है जब उक्त गांव निवासी सुनील गौतम (41) पुत्र स्व. फिरतू गौतम पारिवारिक कहासुनी से रूष्ट होकर परिवार वालों को घर में बन्द कर दिया और खुद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। शोर मचाने पर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो उसे तत्काल सूरापुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। मामले में मृतक की पत्नी शशि देवी की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post