विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुर्की गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी इष्टलीला को समाप्त कर ली। कयास लगाया जा रहा है कि युवती की शादी तय थी लेकिन वह इस रिश्ते से असंतुष्ट थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या 22 ने बीती रात किसी से मोबाइल पर लंबी बातचीत की और बाद में ऊपर के कमरे में जाकर पंखे के हुक से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
Post a Comment