जौनपुर,जलालपुर।बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पंचम दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बीबनमऊ के अंबेडकर बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं के द्वारा बापू बाजार का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने छोटे-छोटे बच्चों के लिए खिलौने पढ़ने लिखने की सामग्री सभी को दुकानों के रूप में सजा कर रखा था। यह दृश्य देखने में बड़ा अद्भुत लग रहा था। बापू बाजार राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज सेवा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के द्वारा हम समाज के वंचित वर्ग को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करते हैं। बापू बाजार छोटे-मोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए किताब कॉपी पेन खिलौने टॉफी बिस्कुट आदि निः शुल्क देकर हम शिक्षा के प्रति उन्हें प्रेरित कर सकते हैं। अच्छे कार्यों के प्रति उन्हें जागरूक कर सकते हैं। जरूरतमंद लोगों को वस्त्र देकर सहयोग किया गया। कार्यक्रम अधिकारी जगत नारायण सिंह ने कहा कि बापू बाजार से समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। समाज सेवा राष्ट्रीय सेवा है । नर सेवा नारायण सेवा है। हम समाज के अति पिछड़े समाज को कुछ सहयोग करके उनको समाज के मुख्य धारा से जोड़ सकते हैं । बापू बाजार के इस कार्यक्रम में महिलाएं अभिभावक छोटे-छोटे बच्चे आदि सभी बड़ी उत्सुकता के साथ सामानों को खरीद रहे थे और आनंदित हो रहे थे। यह छोटे-छोटे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा और जागरूकता का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी सोमारु राम ने सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त एवं धन्यवाद व्यापित किया।।
Jaunpur : बापू बाजार से मिलती है समाज सेवा की प्रेरणा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment