Jaunpur : ​साहब! मेरे पति को लोहे की राड व बांस से पीटकर किया गया घायल

घायल का निजी अस्पताल में चल रहा उपचार, जांच में जुटी पुलिस
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अतरौरा ग्राम निवासी राधेश्याम सेनापुर मार्ग से होकर किसी आवश्यक कार्य हेतु जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में रामजीत पुत्र लल्लन ने रोक लिया इतने में 4 अज्ञात नकाबपोश लोग लोहे की रॉड व बाँस से बुरी तरह से पीटने लगे जिससे गंभीर चोटें आ गईं। चोटों की गंभीरता को देखते हुए लालगंज के निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पीड़ित की पत्नी अनीता ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी आये दिन गाली-गलौज कर मारपीट करते रहते हैं। गुरुवार को मेरे पति अपने खेत में गन्ना की सिंचाई कर रहे थे कि उपरोक्त द्वारा मौके पर पहुंच गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिये। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई जिसकी सूचना डायल 112 पर दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को थाने बुलाई। वहीं पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post