Jaunpur : ​बयालसी पी. जी. कॉलेज में शोक सभा आयोजित

जलालपुर, जौनपुर। बयालसी पी. जी. कॉलेज, जलालपुर, जौनपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस सभा का आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह जी के पूज्य पिताजी के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने शोक व्यक्त किया और कहा कि स्वर्गीय आत्मा के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने अपने संबोधन में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में वक्ताओं ने शोक संदेश व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और परिवार के इस दुख में पूरा शिक्षण समुदाय उनके साथ खड़ा है। कॉलेज परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post