सुरेरी, जौनपुर। 13 वर्ष से लगातार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाग शिवा भाग दौड़ का प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम आयोजक मेजर नीरज सिंह रहे जहां क्षेत्र के तमाम लोगों का भी सहयोग रहा। 5 किलोमीटर व 1600 मीटर का दौड़ कराया गया जिसमें गांव व क्षेत्र के तमाम प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 1600 मीटर में प्रथम स्थान चैंपियन यादव केराकत 4:40, दृतीय स्थान रोहित यादव 4:45 सरायडीह, तृतीय स्थान हलचल यादव 5:5 पर, 1600 मीटर रेस में स्थान प्राप्त किया तथा दूसरा दौड़ 5 किलोमीटर में प्रथम स्थान, चैंपियन यादव केराकत 15 मिनट 40 सेकेंड में, दृतिय स्थान रोहित यादव सरायडीह 16 मिनट 10 सेकेंड, तृतीय स्थान आकाश पटेल 16 मिनट 15 सेकेंड भानपुर। इस अवसर पर संतोष यादव, पिंटू यादव, विकास सिंह, दुर्गा सिंह, प्रदम सिंह, भवानी सिंह, लल्लू सिंह, लक्की, मनोज, विशाल, उमा सिंह, राहुल, अनुराग सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur : भाग शिवा भाग दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment