Jaunpur : ​व्यवहारिक जीवन में दक्षता भी प्राप्त करना जरूरी : श्याम सिंह

सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शुरू
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्धक श्याम सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ व्यवहारिक जीवन में दक्षता भी प्राप्त करना है जिससे समाज और देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने बताया कि शैक्षिक मूल्यों में गिरावट के लिए पिछली पीढ़ी जिम्मेदार है जबकि हमारा दायित्व है कि हम अपने व्यक्तित्व को इस रूप में विकसित करें कि राष्ट्र-निर्माण के समक्ष मौजूद भ्रष्टाचार, अनैतिकता, कट्टरपंथ- जैसी चुनौतियां कम हो सकें और हम लोग आने वाली पीढ़ियों के प्रति संवेदनशील बनें। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण की गतिविधियों को सशक्त माध्यम बताया। प्रो. धीरेन्द्र पटेल ने शिविर में बच्चों को गैस सिलेंडर में आग लगने का व्यवहारिक उदाहरण देकर मार्गदर्शन प्रदान किया और जीवन में विशिष्ट बनकर अपनी सार्थकता सिद्ध करने के लिए प्रेरित किया। रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. कर्मचन्द यादव ने अतिथिगण का स्वागत करते हुये कहा कि ऐसी पाठ्य-सहगामी गतिविधियां विद्यार्थियों में सामूहिकता और सामाजिकता का विकास करती हैं। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा ने किया। स्काउट-गाइड प्रशिक्षक सुनील यादव ने रोवर्स-रेंजर्स के इतिहास और इसकी गतिविधियों को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, शैलेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, सृष्टि सिंह, काजल उपाध्याय, विपिन मौर्या, प्रियांशु यादव, सूरज सहित तमाम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post