केराकत/मुफ्तीगंज, जौनपुर। मुख्यमंत्री युवा सशक्तीकरण योजना के तहत विभिन्न संकाय के 107 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। मुख्य अतिथि रामसम्भार यादव ग्राम प्रधान मुरारा व विशिष्ट अतिथि माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ पंकज राजहंस एवं रजिस्टार जयमंगल सिंह ने टैबलेट वितरण किया। टैबलेट पाकर छात्र—छात्राओं के चेहरे खिले जिसमें सीमा चौहान, पूनम, आनन्द, आदित्य, साक्षी राय, आंचल, अंजलि, अतुल सिंह, मानसी, निधि, पूजा, राजन, शीतल सहित कुल 107 रहे। वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसम्भार यादव ने कहा कि यह टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के करीब 1 करोड़ कालेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है। यूपी राज्य सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। इसके लिये योगी सरकार की जितनी सराहना की जाये उतना कम है।
विशिष्ट अतिथि माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. पंकज राजहंस ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हो। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं, उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के रजिस्टार जयमंगल सिंह ने कहा कि तकनीक ही वह साधन है जो विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को नया आयाम दे सकती है। यह पहल छात्रों को डिजिटली सक्षम बनाएगी| अन्त में माइक्रोटेक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने आये समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता रमेश यादव, नीरज मौर्या, शुभम श्रीवास्तव, उधम बहादुर सिंह, अम्बुज सिंह, राकेश कुमार, दर्शना राय, अंतिमा जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment