एक दिवसीय सिंपोजियम का हुआ आयोजन
तरूण चौबेसुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला में एक दिवसीय सिंपोजियम का आयोजन हुआ। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पी0जी0 कालेज सुजानगंज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ0 कृष्ण कुमार उपाध्याय ने भाषा विज्ञान पर व्याख्यान देते हुए कहा कि किसी भी भाषा के वैज्ञानिक पक्ष को बिना जाने उस भाषा की महत्ता को जानना बड़ा कठिन होता है। दूरसंचार और यांत्रिक अनुवाद में भाषा विज्ञान सहायक होता है। भाषा परिवर्तनों के विभिन्न कारणों पर अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अवधेश श्रीवास्तव एवं संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 नागेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर बीएड विभाग के अध्यक्ष डॉ0 शारदा प्रसाद सिंह, डॉ रंजना मिश्रा, सोहन लाल, मोहम्मद गफ्फार, रवि कुमार, अनिल कुमार सहित तमाम प्राध्यापकों के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment