Jaunpur : ​खेत देखने जा रही महिला को मैजिक ने मारी टक्कर, हुई मौत

विनोद कुमार
चन्दवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के कनौरा गांव निवासी लालती देवी 55 वर्ष पत्नी जयकरन सोमवार को रोड के पास स्थित खेत देखने जैसे ही रोड के किनारे पहुंची कि आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ तेज रफ्तार से आ रही मैजिक ने टक्कर मार दी। टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने पुलिस को सूचित किया। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस घायल के उपचार हेतु सामुदायिक केंद्र बीरीबारी भेजा जहां चिकित्सकों ने घायल महिला को मृतक घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। बता दें कि मृतकाको छः पुत्री व एक पुत्र है जिनमें से छः की शादी हो गई है और एक पुत्री अविवाहित है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post