रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में रामपुर पुलिस ने रामपुर की तरफ मुख्य मार्ग गन्धौना के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेन्डर के साथ दुर्गा यादव पुत्र बच्चन लाल यादव निवासी गौरीपुर सिरौली थाना रामपुर, अभिनव सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी खालिसपुर खुर्द थाना जलालपुर एवं अभिनेश यादव उर्फ शनि पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सरैया पराउगंज थाना जलालपुर को थाना भदोही जनपद भदोही पर पंजीकृत धारा 379 भादंवि में चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ मुख्य मार्ग गन्धौना के पास से हिरासत पुलिस में लेकर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश सिंह प्र0चौ0 जमालापुर, उ0नि0 अजय शर्मा प्रा0चौ0 सिधवन, उ0नि0 हीरामणि दूबे, हे0का0 राजपति पाल, हे0का0 प्रदीप यादव, हे0का0 अनिरूद्ध प्रसाद, का0 सुरेश यादव शामिल रहे।
Jaunpur : रामपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment