4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रमुख प्रतिनिधि ने गिनाई उपलब्धियां
श्याम चंद्र यादवखेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के प्रांगण में बुधवार की सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी ने 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। विकास खण्ड को आदर्श ब्लाक बनने का प्रयास बताया। ब्लाक प्रमुख का कार्यकाल 4 वर्ष होने को है। प्रमुख प्रतिनिधि ने जनता को अपने विकास कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि सोंधी ब्लाक विकास कार्यों के बल पर आईएसओ मानक की श्रेणी में आ गया है। ब्लाक मुख्यालय पर हाईटेक-ई कांफ्रेंसिंग हाल, प्रोजेक्टर सहित हाईटेक मीटिंग हाल, आधुनिक सुविधा से लैस बीडीओ ऑफिस का निर्माण, खण्ड विकास अधिकारी के रात्रि निवास के लिए आवास का निर्माण, जनता की समस्याओं को देखते हुए नवीन प्रतीक्षालय लघु सिंचाई कार्यालय का निर्माण, समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन, पशु अस्पताल का जीर्णोद्धार, किसानों के लिए राजकीय बीज भण्डार का निर्माण, ब्लाक कैम्पस, सीसीटीवी कैमरे से लैस वाईफाई सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचना प्राथमिकता रही है। ब्लाक के 100 से अधिक ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत द्वारा विकास कार्य कराया जा चुका है। बाकी के बचे हुए गांव में इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा जिसका टेंडर हो चुका है कार्य प्रगति पर है। क्षेत्र के सभी गांव में प्राथमिक विद्यालय को कायाकल्प के माध्यम से बाउंड्रीवाल तथा आवश्यक निर्माण को पूर्ण कर लिया गया है। शासन की मंशानुरूप कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जा रहा है। जन समस्याओं का समय से कर्मचारियों द्वारा निस्तारण किया जा रहा है। सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास है। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना प्राथमिकता है। किसी कारणवश योजनाओं से वंचित रह गए लोगों का विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास जारी है।
Post a Comment