चार माह की वामिका ने भी महाकुंभ में स्नान किया। Sanchar Setu



एम0 ए0 अंसारी 
प्रयागराज। महाकुंभ में स्नान के लिए जहां भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं  प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा  श्रद्धालुओं को संगम में स्नान को लेकर अच्छी व्यवस्था देखी जा रही है।
वाराणसी से सपरिवार स्नान के लिए आए जयशंकर सिंह नामक श्रद्धालु से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अपने साधन से  झूंसी   तक आया तो यहां से प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित मूल्य पर  इलेक्ट्रिक कार से झूंसी से संगम घाट तक  पहुंच कर स्नान किया, जिसमें प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। परिवार के लोगों ने भी बताया कि यहां पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला,जिससे स्नान बहुत ही अच्छे से हो गया। इसी प्रकार महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं को स्नान कराने व भीड़ नियंत्रित करने आदि का पुलिस की अभूतपूर्व व्यवस्था देखी जा रही है। परिवार के साथ स्नान के लिए आयी चार माह की वामिका सिंह नामक बालिका चर्चा का विषय रही। महाकुंभ में स्नान के लिए आने पर उसे कोई परेशानी नहीं हुई।
परिवार के सदस्यों जिनमें रितेश कुमार, जयशंकर सिंह, रुचि किरण, सीमा राजन, जानती देवी, श्रीनिका सिंह, वामिका सिंह व शिवेंद्र सिंह आदि ने यहां की  अभूतपूर्व व्यवस्था देख प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की भूरी - भूरी प्रशंसा की।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post