मऊ। प्रो.नूरुलहसन अंसारी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित बैज़ापुर पूरा घाट रोड स्थित "टार्गेट इनफिनिटी स्कूल" का शिलान्यास हुआ।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर जावेद अंसारी व उनकी पत्नी डॉ0 ज़रीन हलीम MBBS, डॉ. फ़ौजान अहमद जामिया मिल्लिया, चिकित्साधिकारी डॉ0 वकार अहसन अन्सारी,सालिम अंसारी पूर्व राज्य सभा सांसद, तय्यब पूर्व चेयरमैन नगर पालिका, जमाल अख्तर अर्पण, आबिद अख्तर, कमाल अहसन अंसारी, मास्टर अम्मार अंसारी, इंजीनियर शाहिद कमाल, आमिर अहसन, शादाब अंसारी, अनस, मुमताज, अबुहोरैरा, युवा नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सईदुर्रहमान अंसारी व स्कूल के प्रबंधक सबाहत अंसारी आदि शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment