जलालपुर, जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर में भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब द्वारा एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे किया गया था, जिसके परिणाम की घोषणा आज महाविद्यालय परिसर में की गई। इस प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. संजय नारायण सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अल्केश्वरी सिंह ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया और प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के प्रतिष्ठित प्राध्यापकों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण का कार्य डॉ. बृजेश कुमार मिश्रा, डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. राकेश गुप्ता, श्री सफीउल्लाह अंसारी, डॉ. जितेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. मिगफार इमाम, एवं डॉ. आकाश पटेल द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब, बयालसी महाविद्यालय जलालपुर, जौनपुर की सक्रिय भूमिका रही। क्लब के मेंटर डॉ. आशुतोष पाण्डेय के निर्देशन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अनिल कुमार एवं सह-संयोजक डॉ. मिगफार इमाम ने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य अतिथियों ने इस प्रतियोगिता की सराहना की और इसे एक ज्ञानवर्धक पहल बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गुणवत्ता, मानकीकरण और नवीन तकनीकों की उपयोगिता के प्रति जागरूक किया गया। इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों एवं प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
छात्रो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment