Jaunpur : ​जेवर की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने 10 लाख के आभूषण उड़ाए

सुइथाकला, जौनपुर। हमजापुर (ऊसरगांव) बाजार में शुक्रवार रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर नकदी समेत लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बताते हैं कि पटैला गांव निवासी शिवकुमार सोनी उर्फ गोलू हमजापुर बाजार में 'शिवकुमार ज्वेलर्स' के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं। रोज की तरह शुक्रवार शाम 6 बजे उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए। शनिवार सुबह मकान मालिक बृजमोहन गौड़ ने उन्हें दुकान में सेंधमारी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शिवकुमार भागकर दुकान पहुंचे, जहां ताला टूटा मिला और अंदर से 3.5 किलोग्राम चांदी, 72 ग्राम सोना और 4,000 रुपये नकद गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर अरविंद यादव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post