राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में मंगलवार को एक मजदूर को मजदूरी का पैसा मांगने पर दबंगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमें पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी गुलशन गांव के ही रविन्द्र गौतम के साथ मजदूरी का काम करता था। रविन्द्र बार-बार मांगने पर भी गुलशन की मजदूरी का पैसा नही दे रहा था। मंगलवार को जब गुलशन पैसा लेने गया गया तब वहां रविन्द्र गौतम, सुरेंद्र गौतम, सर्वेश गौतम पुत्रगण विनोद कुमार तथा शनि व पंकज पुत्रगण उमाशंकर ने गुलशन को मारपीट दिया जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पांच को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद 5 को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है।Jaunpur : पैसा मांगने पर मजदूर को मारने—पीटने के मामले में 5 गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment