अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कालेज छितौना में रविवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख व एडवोकेट बाबू बैजनाथ प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिले से आये चिकित्सकों ने 980 मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर दवा दिया। शिविर में डा. विनोद कुमार, डा. अंजू, डा. वेंकटेश श्रीवास्तव, डा. सतीश कन्नौजिया, डा. अजीत कुमार, डा. प्रशांत कुमार, डा. एमएम अब्बास, डा. बृजेश कन्नौजिया, डा. लालजी प्रसाद, डा. एकता कन्नौजिया ने आंख, दांत, हड्डी, स्त्री रोग, बाल रोग समेत अन्य मरीजों का इलाज किया। इसके पहले संस्थान के चेयरमैन डा .विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कहा कि हमारे बीच उपस्थित होने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। हमारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सेवा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका उद्देश्य आपके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है। स्वास्थ्य हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमें जीवन का आनंद लेने, अपने परिवार के साथ जुड़ने, और अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता प्रदान करता है। इस दौरान डा. विनोद कुमार व डा. अंजू कन्नौजिया ने 65 अतिथियों का माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। शिविर की अध्यक्षता अशोक कन्नौजिया व संचालन मो सलीम ने किया। इस अवसर पर द्वारिका यादव, प्रवक्ता विजय बहादुर सिंह, आईपीएस राममोहन सिंह, रविशंकर सिंह, डा. वंशराज आनंद, तिलकधारी वर्मा, मो असलम मास्टर, हरिश्चंद पटेल, पवन यादव, मो. अजहर, राजाराम कन्नौजिया, राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, राज बहादुर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।Jaunpur : शिविर में 980 मरीजों का स्वास्थ्य जांच करके दी गयी निःशुल्क दवा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment