Jaunpur News : ​पुरानी रंजिश में भाजपा नेता सहित 2 को लाठी डंडे से पीटा

खुटहन, जौनपुर। जिले के फतेहगढ़ गांव में सोमवार की शाम रंजिश को लेकर भाजपा नेता व उनके एक साथी को तीन हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया जिनका उपचार सीएससी पर किया गया। घायल की तहरीर पर एक नामजद सहित 3 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। भाजपा के दो बार मंडल महामंत्री रह चुके पंकज सिंह बाइक से शाम को घर से लगभग 500 मीटर दूर खुटहन वाया पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर स्थित अपने धर्म कांटा से वापस घर लौट रहे थे। साथ में उनका साथी करतार भी था। आरोप है कि मोड़ पर अचानक गांव के ही शक्ति सिंह व 3 अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर लाठी डंडे से वार कर दिया। गंभीर चोटें आने से करतार बाइक से सड़क पर गिर बेहोश हो गया। पंकज को भी गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुन ग्रामीणों को मौके की तरफ आता देख हमलावर फरार हो गए। घायल करतार को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post