Jaunpur News : ​​चोरी की 3 बाइक के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। मछलीशहर पुलिस ने 4 वांछित अभियुक्तों को चोरी की तीन बाइक और बाइक पार्ट्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि थानाध्यक्ष मछलीशहर त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में एसआई अरविंद यादव, शान मोहम्मद मयहमराह द्वारा शुक्रवार को दुधिया नाला बहद ग्राम कौरहा पुलिया बरईपार मछलीशहर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान बरईपार की तरफ से 3 बाइक को रोकने का इशारा किया गया। संदिग्ध गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर दो बाइक पर बैठे चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आदर्श यादव नि. शाहपुर थाना सिकरारा, शुभम खरवार निवासी ग्राम गोनापार थाना सिकरारा, सत्यम यादव निवासी शाहपुर थाना सिकरारा, नितीन यादव निवासी ग्राम ककोहिया थाना सिकरारा को एक मोटरसाइिकल संख्या यूपी 62 एआर 2025 जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 74/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित है। एक दूसरी बाइक केए 03 डब्यलू 4253 चोरी तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन यूपी 62 सीजेड 0755 तथा एक बोरी में बाइक के पुराने पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post