जौनपुर। ऑनलाइन प्लेटफार्म से कार बेचने का लालच देकर लोगों को फंसा कर बंधक बनाकर पैसा छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बक्शा पुलिस टीम ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि गिरोह द्वारा 18 मार्च 2025 को झांसी के एक व्यक्ति को भी इसी प्रकार कार बेचने का लुभावना ऑफर देकर जौनपुर बुलाया गया फिर कार दिखाने के नाम पर सुनसान इलाके में ले गये और उन्हें अपने पास लिये हुए लोहे की सीकड़ व रस्सी से बांधकर बन्धक बनाकर मारा पीटा गया तथा जान का भय दिखाकर उनका 24 हजार रुपया ले लिया गया जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा थाना बक्शा पर दिये गये तहरीर के आधार पर मुकदमा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि विवेचना एसआई सकलदीप सिंह चौकी प्रभारी फतेहगंज को सुपुर्द किया गया है। 19 मार्च 2025 को थानाध्यक्ष बक्शा, विवेचक तथा थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गढ़ासैनी पुल के पास से रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे गिरोह के सभी सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से 11 हजार रुपए, लोहे की तीन सीकड़, एक नायलान की रस्सी, तीन चश्मा बरामद किया गया। एक अभियुक्त राजन के पास से एक तमन्चा व एक कारतूस बरामद किया गया है। जिससे ये लोग पीड़ितों को डराने, धमकाने व जान का भय दिखाने के लिए रखने थे। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 87/2025 धारा 318(4), 351(2), 352, 127(2), 308(5), 317(2) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र स्व. रामअजोर यादव निवासी ग्राम धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, राजन यादव पुत्र महावीर यादव निवासी ग्राम अलहदिया थाना तेजीबाजार, कुलदीप गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम उमरछा थाना बक्शा, राकेश कुमार गौतम पुत्र रामफेर मास्टर निवासी उटरूखुर्द थाना बक्शा, सुनील प्रजापति पुत्र रामतीरथ प्रजापति निवासी उटरूखुर्द थाना बक्शा, विजय पाल उर्फ नाटे पाल पुत्र इन्दर पाल निवासी ग्राम मोहवतिया थाना तेजीबाजार, विशाल गौतम उर्फ टोनू पुत्र उदयराज गौतम निवासी ककोहिया थाना सिकरारा आदि शामिल हैं।
Jaunpur News : लोगों को फंसाकर पैसा छीनने वाले गिरोह के 7 अभियुक्त अरेस्ट
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment