Jaunpur News : ​संजीवनी होमियो क्लीनिक ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर

शिविर में 250 रोगियों को जांच के उपरान्त दी गयी नि:शुल्क दवा
जौनपुर। संजीवनी होमियो क्लीनिक के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डा. आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में नि:शुल्क जांच शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन टीडी कॉलेज रोड हुसेनाबाद क्षेत्र में संपन्न हुआ। शिविर में आये 250 से अधिक रोगियों की विभिन्न प्रकार की जांच के उपरांत उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक डा. विनीत उपाध्याय तथा संजीवनी होमियो क्लीनिक के डा. आशुतोष उपाध्याय ने विशेष रूप से अपना योगदान दिया। शिविर में आये अनेक रोगियों ने इस कार्य की सराहना करते हुये होम्योपैथी पद्धति में इलाज के प्रति अपना विश्वास जताया। डा. आशुतोष उपाध्याय ने रोगियों की सेवा को अपना परम धर्म बताते हुए कहा कि अनेक प्रकार से रोग ग्रस्त मरीजों की सेवा करके उन्हें आनन्द की अनुभूति प्राप्त हुई है। संजीवनी क्लीनिक तक पहुंचने वाले हर मरीज का यथासंभव विशेष ध्यान दिया जाएगा। जांच शिविर में पहुंचे अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त महामंत्री तरुण शुक्ल ने डॉक्टर साहब के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर प्रार्थना इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार अजय पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post